कोरोना काल मे व्यवसायियों के ऊपर दोहरी मार पड़ी है, आधा दर्जन दुकान में चोरी ।
बगहा से खबर है जंहा बगहा बाजार में एक साथ आधा दर्जन दुकानों में भीषण चोरी हुई है चोरों ने बीती रात्रि एक साथ आधा दर्जन दुकानों पर हाथ साफ किया है चोरी की घटना से व्यवसायियों में पुलिस से नाराजगी है महज सौ मीटर की दूरी पर बगहा थाना है उसके बावजूद भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है पुलिस की रात्रि गश्ती पर भी सवाल उठ रहे है कोरोना काल मे व्यवसायियों के ऊपर दोहरी मार पड़ी है दुकानदारों का कहना है कि आज से दुकान चलाना था कल ही माल आया था देर रात्रि चोरों ने चोरी कर ली है चोरी हुए दुकानों में किराना,रेडीमेड,परचुन की दुकानें शामिल है लाखो की सम्पत्ति पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया है वो बगहा थाना के बगल से जिससे व्यवसायियों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है।