Weather Update: 20 राज्यों में आज भारी बारिश का अ/लर्ट, तेलंगाना-आंध्र में मचा हाहा/कार

Weather Update: 20 राज्यों में आज भारी बारिश का अ/लर्ट, तेलंगाना-आंध्र में मचा हाहा/कार

Weather Update: 20 राज्यों में आज भारी बारिश का अ/लर्ट, तेलंगाना-आंध्र में मचा हाहा/कार

गुजरात के बाद अब तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बारिश ने हाहाकार मचाना शुरू कर दिया है. दोनों राज्यों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश संबंधी घटनाओं में दोनों राज्यों में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. इन राज्यों में एनडीआरएफ की 20 टीमों को राहत बचाव कार्य में लगाया गया है. अब 14 टीमों को और भेजने का इंतजाम किया जा रहा है.वही आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं. इस बीच रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों से बात कर राज्य की स्थिति के बारे में जानकारी ली है. साथ ही केंद्र की ओर से मदद का आश्वासन दिया है.भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज सोमवार कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

वहीं विदर्भ में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है. इसी के साथ विदर्भ के लिए आज रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी की मानें पश्चिमी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात, असम और मेघालय में आज भारी बारिश हो सकती है. जिसके चलते इन राज्यों के लिए आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.वहीं उत्तराखंड, सिक्किम, त्रिपुरा, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, झारखंड, मध्य प्रदेश, पश्चिमी गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से में भी आज भारी बारिश का अनुमान है. जिसके चलते यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि देश के बाकी हिस्से में मौसम साफ रहने का अनुमान है.वहीं राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में एक बार फिर से मानसून लौट आया है. दिल्ली एनसीआर में सोमवार तो दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसी के साथ मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में बारिश का ये दौर गुरुवार तक जारी रह सकता है.