लालू यादव को टेंशन देंगे प्रशांत किशोर? महिला के बाद मुस्लिम पर दांव, विस चुनाव में 40 टिकट का ऐलान
लालू यादव को टेंशन देंगे प्रशांत किशोर? महिला के बाद मुस्लिम पर दांव, विस चुनाव में 40 टिकट का ऐलान
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की नजर अब लालू यादव की पार्टी राजद के पारंपरिक वोट बैंक मुस्लिम वोटों पर है। रविवार को घोषणा पीके ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी 2025 के विधानसभा चुनाव में मुस्लिम समाज से कम-से-कम 40 प्रत्याशी बनाएगी। कहा, संगठन में भी पूरी हिस्सेदारी दी जाएगी। संगठन का नेतृत्व करने वाले 25 लोगों में भी चार से पांच मुस्लिम समुदाय के लोग होंगे। यह भी कहा कि जदयू, राजद और कांग्रेस तीनों मुसलमानों का वोट लेती है पर आज बिहार में मात्र 19 मुस्लिम विधायक हैं। लगता है कि प्रशांत किशोर आरजेडी के वोट बैंक में सेंध लगाना चाहते हैं। अग वे मुसलमानों को रिझाने में कामयाब रहे तो लालू की पार्टी को बड़ा नुकसान होने वाला है। इससे पहले उन्होंने महिलाओं को चालीस सीटों पर उतारने का ऐलान किया था।
पटना के बापू सभागर में रविवार को जन सुराज की ओर से ‘राजनीति में मुसलमानों की भागीदारी’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम को प्रशांत संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज के राजनीतिक और सामाजिक हालात को देख कर यह कहा जा सकता है कि समय आ गया है फिर से गांधी, आंबेडकर, लोहिया और जेपी की विचारधारा को पुनर्जीवित करना होगा। उन्होंने कहा कि आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि मात्र 37 प्रतिशत वोटों से ही भाजपा तीन बार दिल्ली में सरकार बनाने में कामयाब हुई है। जबकि, देश में 80 प्रतिशत हिन्दू आबादी है। इसका मतलब हुआ कि 40 प्रतिशत हिन्दुओं ने भाजपा के खिलाफ वोट दिया है। प्रशांत किशोर ने लोगों से कहा कि मैं आपसे वोट नहीं मांग रहा हूं, केवल इतना कह रहा हूं कि अगली बार वोट अपने बच्चों के नाम पर दीजिए।हालांकि प्रशांत किशोर का कहना है कि उनकी लड़ाई एनडीए के दलों से है। राजद से उनकी कोई टक्कर नहीं है।