पटना के सड़कों पर लगाए गए CCTV को लेकर शीला मंडल ने क्या कहा
पटना के सड़कों पर लगाए गए CCTV को लेकर शीला मंडल ने क्या कहा
बिहार सरकार के मंत्री शीला मंडल ने पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बबताया की राजधानी पटना के सड़कों पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, यह कैमरा इसलिए लगाया गया है, कि सभी लोग सुरक्षित रहे.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का पालन सभी लोगों को करना होगा, वह चाहे आम इंसान हो या खास, ट्रैफिक से जुड़े नियमो पालन करना होगा, आगे उन्होंने कहा की अगर यातायात से जुडी कोई समस्या आ रही है तो अधिकारियो उसकी जांच करेंगे।