पूर्व मुख्यमंत्री स्व० बीपी मंडल के जयंती पर राज्यपाल समेत CM नीतीश कुमार ने दी श्रद्धां/जलि
पूर्व मुख्यमंत्री स्व० बीपी मंडल के जयंती पर राज्यपाल समेत CM नीतीश कुमार ने दी श्रद्धां/जलि
पूर्व मुख्यमंत्री स्व० बीपी मंडल की जयंती पर रविवार को पटना में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पटना के देशरत्न मार्ग एवं सर्कुलर पथ चौराहा स्थित आदमकद प्रतिमा के समीप जयंती के मौके पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया।
बिंधेश्वरी प्रसाद मंडल उर्फ़ बीपी मंडल ने मंडल आयोग की अध्यक्षता की थी. मधेपुरा जिले के बीपी मंडल 1968 में बिहार के सातवें मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया, लेकिन उन्होंने 30 दिनों के बाद इस्तीफा दे दिया. लेकिन उनकी बड़ी पहचान मंडल आयोग की सिफारिशों को लेकर रही. एक सांसद के रूप में, उन्होंने दूसरे पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया, जिसे मंडल आयोग के रूप में जाना जाता है। आयोग की रिपोर्ट ने भारतीय आबादी के एक बड़े हिस्से को अन्य पिछड़ा वर्ग " (ओबीसी) के रूप में संगठित किया और भारतीय राजनीति में कम प्रतिनिधित्व वाले और वंचित समूहों से संबंधित नीतियों पर तीखी बहस शुरू की। वहीं राम मनोहर लोहिया से मतभेदों के कारण संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी छोड़ दी और मार्च 1967 में शोषित दल नामक एक नई पार्टी बनाई थी.