Mann Ki Baat: PM Modi ने 113वीं बार कर रहे 'मन की बात', जानें किन-किन बातों का किया जिक्र
Mann Ki Baat: PM Modi ने 113वीं बार कर रहे 'मन की बात', जानें किन-किन बातों का किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार, 25 अगस्त को मन की बात कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. यह मन की बात का 113वां एपिसोड है.बता दें कि PM नरेंद्र मोदी से इससे पहले 28 जुलाई को 112वें मन की बात एपिसोड को संबोधित किया था. तब पीएम नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलिंपिक, मैथ्स ओलंपियाड, असम मोइदम, टाइगर डे, वनों के संरक्षण और स्वतंत्रता दिवस के बारे में बात की थी.मन की बात कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज हम एक बार फिर से बात करेंगे देश देश की उपलब्धियों की, देश के लोगों के सामूहिक प्रयासों की. 21वीं सदी के भारत में इतना कुछ हो रहा है,
जो देश की नींव को मजबूत कर रहा है.' वही PM मोदी ने आगे कहा की 'इस 23 अगस्त को ही हम सब देशवासियों ने पहला National Space Day मनाया. पिछले वर्ष इसी दिन चंद्रयान-3 ने चांद के दक्षिणी हिस्से में शिव-शक्ति पॉइंट पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की थी. भारत इस गौरवपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने वाला दुनिया का पहला देश बना.PM मोदी ने कहा, 'इस साल मैंने लाल किले से बिना पॉलिटिकल बैकग्राउंड वाले एक लाख युवाओं को पॉलिटिकल सिस्टम से जोड़ने का आह्वान किया है. मेरी इस बात पर जबरदस्त प्रतिक्रिया हुई है.
इससे पता चलता है कि कितनी बड़ी संख्या में हमारे युवा, राजनीति में आने को तैयार बैठे हैं. बस उन्हें सही मौके और सही मार्गदर्शन की तलाश है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "सुझाव भेजने के लिए हर किसी का धन्यवाद करता हूं. मुझे उम्मीद है कि अब हमारे सामूहिक प्रयास से ऐसे युवा, जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है, वे भी राजनीति में आगे आ सकेंगे, उनका अनुभव, और उनका जोश, देश के काम आएगा."