मंगल पांडे ने तेजस्वी यादव द्वारा मंत्रियों के साथ भेदभाव कर सुरक्षा देने के आ/रोप पर दिया जवाब
मंगल पांडे ने तेजस्वी यादव द्वारा मंत्रियों के साथ भेदभाव कर सुरक्षा देने के आ/रोप पर दिया जवाब
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने तेजस्वी यादव द्वारा मंत्रियों के साथ भेदभाव कर सुरक्षा देने के आरोप पर मनगल पांडेय ने कहा की तेजस्वी यादव को इसमें दिक्कत क्यों हो रही है,खुद जब उप मुख्यमंत्री थे, तो बेवजह खर्च किया था, अपने सुरक्षा परसुरक्षा के नाम पर कितना बड़ा काफिला लेकर चलते थे, भूल गए क्या, खुद के ऊपर सरकार के साधनों का दुरुपयोग करवाते थे, खुद जो गलती की है, उसको याद करें और उस पर सफाई दें.
वही आगे उन्होंने कहा की यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है, संपूर्ण भारत सरकार के कर्मचारी इस फैसला से खुश होंगे, केंद्रीय कर्मचारियों को इससे काफी लाभ होगा। काफी समय से इस मांग को लेकर केंद्रीय कर्मचारी प्रतीक्षा में थे.