पूर्व सांसद डॉ.अरूण कुमार ने मोतिहारी मामले को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर बरसे

 पूर्व सांसद डॉ.अरूण कुमार ने मोतिहारी मामले को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर बरसे


 पूर्व सांसद डॉ.अरूण कुमार ने मोतिहारी मामले को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर बरसे

औरंगाबाद पहुचे लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ. अरूण कुमार जहाँ उन्होंने लोकसेवक रामविलास पासवान स्मृति मंच की जिला कमिटी में संगठन का विस्तार भी किया और उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान मोतिहारी में जहरीली शराब से हुई मौतों पर मुआवजा का मरहम लगाये जाने के मामले में नीतीश सरकार को आड़े हाथो लिया, उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने खुद ही साबित कर दिया है कि राज्य में शराबबंदी फेल हैं। मुख्यमंत्री को भूलने की बीमारी है। नीतीश कुमार ने मोतिहारी में जहरीली शराब से मौत के बाद यह घोषणा की है कि जहरीली शराब से मरनेवालो को 4-4 लाख का मुआवजा मिलेगा। इसका लाभ पूर्व में भी जहरीली शराब से मरनेवालों के परिजनों को मिलेगा। मुआवजा देने की घोषणा करते हुए  मुख्यमंत्री यह भूल गये कि छपरा, नालंदा में जहरीली शराब से मौतों पर और इस बारे में 2022 में विधानसभा में नीतीश कुमार ने साफ तौर से कहा था कि जो पीएगा वह मरेगा, सरकार कोई मुआवजा नही देगी। अब आज मुआवजा देने की घोषणा करते हुए सरकार यह बात भूल गयी। यही वजह है कि उनका यह स्पष्ट मानना है कि नीतीश कुमार को प्रतिकूल चीजों को जान बुझकर भूलने वाली बीमारी है.