सासाराम में मूसलाधार बारिश से सदर अस्पताल के हिस्सों में पानी घुसा,एक्स-रे सेवा ठप
सासाराम में लगातार हुए मूसलाधार बारिश ने हर जगह पानी-पानी कर दिया है विभिन्न सरकारी कार्यालयों के परिसर में तो पानी ही सदर अस्पताल के कई कक्ष में पानी प्रवेश कर गया है। एक्स-रे कक्ष में तो घुटने भर पानी है जिस कारण एक्स-रे सेवा ठप हो गया हैं इसके अलावा कुष्ठ उन्मूलन विभाग के कार्यालय में भी 2 फीट से अधिक पानी जम गया है साथ ही पूरा ओपीडी परिसर पोस्टमार्टम हाउस भी पानी पानी है ऐसे में जब कोरोना का संक्रमण का दौर चल रहा है मरीज तथा परिजन और डॉक्टर भी परेशान है।