प्रशांत किशोर ने कहा जब तक समाज जागरूक नहीं होगा, जब जिसका हवा रहेगा वो उस सिंबल से जीत जाएगा
प्रशांत किशोर ने कहा जब तक समाज जागरूक नहीं होगा, जब जिसका हवा रहेगा वो उस सिंबल से जीत जाएगा
जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने परिवारवाद पर हमला करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर का हाल देखिए एक ही परिवार के आदमी पिछले 30 साल से यहां सांसद बन रहे हैं और यहां के हर पत्रकार प्रबुद्ध लोग भी उन्हें वोट कर रहे हैं। आप दूसरे को क्यों दोष दे रहे हैं कि लोग कोई गलत वोट कर रहे हैं।
आप सब को मालूम है कि वो आदमी काम कर ही नहीं रहा है, पर इसके बावजूद आप उन्हें वोट कर रहे हैं। सांसद के पिताजी को जिताया पहले आपने RJD के नाम पर, फिर उनको आपने JDU से जिताया अब आप उसी परिवार के आदमी को BJP से जिता रहे हैं, कोई परिवर्तन आया? नहीं आया! आगे भी नहीं आएगा। कल होकर वो जन सुराज से ही जीत जाते हैं, तो इससे क्या परिवर्तन हो जाएगा? यही बात तो लोगों को समझा रहे हैं। जब तक समाज नहीं जागरूक होगा तब तक, जब जिसका हवा रहेगा वो उस सिंबल से जीत जाएगा।