फारबिसगंज में डाक विभाग ने मटियारी पंचायत में लगाया डाक चौपाल
फारबिसगंज में डाक विभाग ने मटियारी पंचायत में लगाया डाक चौपाल
भारतीय डाक विभाग के द्वारा इन दिनों पंचायतों में डाक चौपाल लगाया जा रहा है। इस करी में फारबिसगंज के मटियारी पंचायत में डाक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत ग्रामीणों को भारतीय डाक विभाग के द्वारा आम नागरिकों के हितार्थ चलाए जा रहे योजनाओ के बारे में जानकारी दी गई।
इस मौके पर 0 से 5 साल के बच्चों के लिए यहां एक दिवसीय आधार कार्ड बनाने हेतु सेंटर भी बनाया गया था जहां मटियारी पंचायत के दर्जनों अभिवावको ने यहां पहुंच कर अपने बच्चों के आधार कार्ड हेतु पंजीकरण करवाया। वहीं आर्दश ग्राम मटियारी के कई दर्जन महिला और पुरुषो ने इस डाक चौपाल में पहुंचकर डाक विभाग से जुड़े कई नए योजनाओं सहित डिजिटल योजनाओ के बारे में जानकारियां हासिल की