बाबा भोलेनाथ ने दरभंगा की रिया की पूरी की मन्नत तो रिया अपने परिवार के साथ चल पड़ी दर्शन करने बाबा वैद्यनाथ धाम
बाबा भोलेनाथ ने दरभंगा की रिया की पूरी की मन्नत तो रिया अपने परिवार के साथ चल पड़ी दर्शन करने बाबा वैद्यनाथ धाम
सावन का पावन महीना चल रहा है, हजारों की संख्या में बोल बम कांवरिया गंगा जल भरकर बाबा वैद्यनाथ धाम जा रहे है, जिसमे ऐसे कांवरिया भी है जिनकी मन्नत पूरा होने पर बाबा बेधनाथ धाम जा रहे है, वही कच्ची कांवरिया पथ पर एक दस साल की बच्ची बोलबम दंडवत प्रणाम करते हुए अपने परिवार के साथ बाबा वैद्यनाथ धाम जा रही है, बता दे की बिहार के दरभंगा ज़िले की रहने वही 10 वर्षीय रिया बताती है, की हमारा भाई नही था, और हम अकेले थे, जब रक्षाबंधन आती थी, तो बहुत निराश हो जाती थी,
तब बाबा बैधनाथ से भाई के लिए मन्नत मांगी थी, जो बाबा ने पूरा कर दिया, आज मेरा 11 माह का भाई है जिसका नाम कान्हा है, रिया ने बताया की हमलोग सुल्तांगज से गंगा जल लेकर बाबा वैद्यनाथ धाम जा रहे थे, और मन्नत पूरा होने पर पापा दंडवत प्रणाम कर रहे थे ,और मेरे मन में भी इच्छा जगी की हम भी दंडवत प्रणाम करते हुए बाबा के दरबार जाएं, इसलिए दंडवत करते हुए जा रही हूं, कोई दिक्कत नही हो रही है, उन्होंने बताया की बाबा से मन्नत मांगती हूं, की में ड़ी होके डॉ बनूगी,और लोगो की सेवा करूंगी।