बेसबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार का एजीएम व चुनाव संपन्न, नई कमेटी का हुआ गठन ||
बेसबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार का एजीएम व चुनाव संपन्न, नई कमेटी का हुआ गठन
पटना। बेसबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार की वार्षिक आमसभा की बैठक और चुनाव बुधवार को संपन्न हुआ। बैठक व चुनावी प्रक्रिया शुरू होने से पहले कोरोना काल में दिवगंत हुए सचिव आरके वर्मा उर्फ निप्पू को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई और उनके द्वारा अधूरे कार्यों को पूरा करने का वादा किया गया।
इस चुनाव में दिलजीत खन्ना दोबारा अध्यक्ष चुने गए जबकि मधु शर्मा को सचिव चुना गया है। अंतरराष्ट्रीय बेसबॉल प्लेयर रूपक कुमार संघ के कोषाध्यक्ष चुने गए है। पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा संघ के मुख्य संरक्षक होंगे जबकि जितेंद्र कुमार सिंह को संरक्षक बनाया गया है।
चुनाव पदाधिकारी पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता श्री उमाशंकर के दिशा-निर्देश में चुनाव संपन्न हुआ। इस चुनाव में बिहार ओलंपिक संघ के प्रतिनिधि के रूप में बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने हिस्सा लिया। इस आमसभा की बैठक व चुनाव में बेसबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
इस बैठक में बेसबॉल की गतिविधियों और विकास पर चर्चा की गई। साथ ही कोषाध्यक्ष श्रीमती मधु शर्मा के द्वारा ऑडिट रिपोर्ट समेत इस सत्र का लेखा-जोखा पेश किया गया।
नई कमेटी के सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं-
मुख्य संरक्षक : अजय नारायण शर्मा
संरक्षक : जितेंद्र कुमार सिंह
अध्यक्ष-दिलजीत खन्ना
उपाध्यक्ष : जितेंद्र कुमार शर्मा, संजय कुमार, संजय जोसेफ, रंजीत कुमार सिंह
सचिव : मधु शर्मा
कोषाध्यक्ष : रुपक कुमार
संयुक्त सचिव : ओमप्रकाश, राजशेखर, राज कुमार सिंह।
सहायक सचिव : शशि रंजन, नरोत्तम कुमार सिंह (सोनू)