बिहार के 66 पैरा मेडिकल संस्थानों में होंगे एडमिशन
: बिहार में इस बार 66 नए पैरा मेडिकल स्थानों में विभिन्न कोर्स में एडमिशन होंगे. बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने इस सिर्फ 66 राजकीय और अराजकीय संस्थानों को ही मान्यता दी है. इन संस्थानों की सूची बिहार सरकार के विशेष कार्य पदाधिकारी एसएस पांडे ने जारी कर दी है. इसमें 11 सरकारी मेडिकल कॉलेज और 11 सरकारी जिला अस्पताल शामिल हैं. शेष गैर सरकारी संस्थान हैं. जारी की गई लिस्ट में पटना मेडिकल कॉलेज शीर्ष पर है. जबकि दूसरे स्थान पर नालंदा मेडिकल कॉलेज और सबसे अंतिम यानी 66वें स्थान पर रामचंद्र विद्यापीठ, नारायण बिहार, सहरसा का नाम है. बता दें कि संरकारी संस्थानों में एडमिशन बीसीईसीई की ओर से आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है. जबकि गैर सरकारी संस्थानों की आधी सीटों पर नामांकन बीसीईसीई के माध्यम से होता है. जबकि आधी पर कॉलेज को एडमिशन लेने की छूट होती है.बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए आवेदन ऑनलाइन करने हैं. ये एडमिशन फॉर्मेसी, मेडिकल, कृषि और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में होंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 09 सितंबर 2021 है.