बिहार में 24 घंटे में 6 की मौत,
बिहार में कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण दर घटने का सरकार ने दावा किया है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मंगलवार को कहा, 'ट्रेंड बता रहा है कि कोरोना के मामलों में अब कमी आ रही है। हालांकि, विभाग दो-तीन दिनों तक संक्रमण के मामलों का और आकलन करेगा। इसके बाद ही किसी ठोस नतीजे पर पहुंचा जा सकता है, लेकिन लोग सर्तक रहें, ओमिक्रॉन तेजी से फैलता है।'
उन्होंने कहा कि रविवार को आम तौर पर टेस्टिंग कम होती है इसलिए सोमवार को कम आंकड़े होते हैं, लेकिन आज (यानी मंगलवार) का जो आकंड़ा है वह बता रहा है कि कोरोना का ग्राफ अब नीचे जा रहा है। संक्रमण दर भी घटी है। 15 जनवरी को संक्रमण दर 3.67% थी, जो अब घटकर 2.96 % पर पहुंच गई है।
दूसरी तरफ इंदिरा गांधी आयुर्वेदिक संस्थान (IGIMS) में दूसरे चरण में 40 सैंपल की जिनोम सिक्वेंसिंग हुई। इसमें सभी 40 सैंपल में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। इसमें 22 सैंपल पटना के और 18 सैंपल आठ जिलों के थे। ये सभी सैंपल 1 से 11 जनवरी के बीच लिए गए थे। जिन लोगों के सैंपल में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है उसमें शहर के कई VVIP, राजनेता, स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी, IGIMS के सात डॉक्टर शामिल हैं। IGIMS के कुछ मरीजों में भी ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। संक्रमितों की उम्र 14 साल से लेकर 70 साल के बीच है।
24 घंटे में 6 लोगों की मौत
राज्य में कोरोना के नए मामले तो कम हुए, लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ गया है। 24 घंटे में राज्य में 6 लोगों की मौत हुई है। पटना AIIMS में 16 साल के किशोर और 30 साल के युवक सहित 4 मौत हुई, जबकि PMCH में दो मौत हुई है। वायरस का ट्रेंड लगातार बदल रहा है, ऐसे में सरकार ने लोगों को अलर्ट करते हुए कहा है कि खतरा अभी टला नहीं है। हालांकि, 24 घंटे में 3,786 लोगों की कोरोना से रिकवरी को राहत बताया जा रहा है।
1.54 लाख जांच में 4,551 संक्रमित
मंगलवार को 1,54,010 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है, जिसमें 4,551 नए संक्रमित पाए गए हैं। राज्य की संक्रमण दर 2.6% है। वहीं पटना में 8,975 लोगों की जांच में 1218 नए मामले आए हैं। पटना की संक्रमण दर राज्य में सबसे अधिक 13.57% है।
संक्रमण की दर से 36 गुणा अधिक रिकवरी रेट
रिकवरी रेट संक्रमण की दर से 36 गुणा अधिक है। संक्रमण की दर 2.6% है, जबकि रिकवरी रेट 94.21% है। अब तक राज्य में कुल 7,95,204 लोग संक्रमित हुए हैं, जिसमें 7,49,175 लोग ठीक हुए हैं। संक्रमण की चपेट में आकर अब तक 12,145 संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में मौजूदा समय में कुल 33,883 एक्टिव मामले हैं।