मगध सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष बने विनय यादव
मगध सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष बने विनय यादव
खबर गया से है जहाँ मगध सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष -उपाध्यक्ष पद पर हुए चुनाव का रिजल्ट बुधवार देर रात आया इसमें गुरुआ के राजद विधायक विनय कुमार अध्यक्ष पद पर विजय हुए उन्हें कुल 286 मत प्राप्त हुआ, वहीं इनके निकटतम प्रतिद्वंदी ओम प्रकाश निराला को 206 मत हासिल हुआ, इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में राजीव कुमार सिंह ने जीत दर्ज की है इन्हें कुल 266 वोट मिले हैं वहीं के प्रतिद्वंदी श्याम देव कुशवाहा के पक्ष में 232 मत मिला। शहर के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में बनाए गए मतदान केंद्र मे गया जिले सहित अरवल व जहानाबाद जिले के पैक्स अध्यक्ष, मत्स्यजीवी सहयोग,समिति अध्यक्ष व्यापार मंडल अध्यक्ष सहित सम्बद्ध समितियों के लोग वोटर होते हैं। जिसमे में कुल वोटरों की संख्या 608 है इसमें से 530 वोटरों ने अपने वोट का प्रयोग किया।