बिहार में एक बार फिर से विशेष राज्य के दर्जे की उठने लगी माँग
बिहार में एक बार फिर से विशेष राज्य के दर्जे की उठने लगी माँग
बिहार में एक बार फिर से विशेष राज्य के दर्जे की मांग उठने लगी है। वही इसको लेकर अब बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने बयान देते हुए कहा की लंबे समय से यह बिहार की मांग रही है, चाहे सत्ता पक्ष हो या फिर विपक्ष ,ये बिहार की जनता की माँग है। बिहार के दोनों सदन से पारित कर सरकार ने भेजा था उस समय यूपीए की सरकार थी, यूपीए की सरकार ने इसको नजरंदाज किया था,
लेकिन उम्मीद है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए की सरकार में उन्होंने पहले भी बिहार को बहुत कुछ दिया है, और आगे आने वाले दिनों में जो बिहार की चुनौतियां हैं बिहार के विकाश का तरक्की का, उस पर विशेष तौर पर ध्यान देकर विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज का इंतजाम जरुर करेंगे ऐसा भरोसा और विश्वास है। वही आगे उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कहा की जनसंख्या बढ़ रही है यह काफी दुखद है, इस पर नियंत्रण होना चाहिए