बिहार में पूल पॉलिटिक्स को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर ज़ारी

बिहार में पूल पॉलिटिक्स को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर ज़ारी

बिहार में पूल पॉलिटिक्स को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर ज़ारी

बिहार में पिछले बीस दिन के भीतर करीब दर्जनभर पुलों के ध्वस्त होने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर नहीं थम रहा है। एक तरफ जहां सत्ताधारी दल आरजेडी को दोषी बता रहे हैं तो वहीं आरजेडी ने इसका ठीकरा जेडीयू पर फोड़ा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि है कि पिछले 17-18 साल से यह विभाग जेडीयू के पास ही था और जो भी पुल गिर रहे हैं, वह इनके कार्यकाल में ही बने थे

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार जब से मुख्यमंत्री बने हैं तब से लेकर अबतक ग्रामीण कार्य विभाग सिर्फ 18 महीने छोड़ दिए जाएं तो जेडीयू के पास ही रहा है। बिहार में लगातार पुल गिरने की घटनाएं हो रही हैं। राज्य में एक दर्जन से अधिक पुल गिर चुके हैं। हम तो केवल 18 महीने ही रहे, उस वक्त तो विभाग के पास पैसा ही नहीं था।