बाढ़ के ज्ञानस्थली हाई स्कूल में विज्ञान प्रर्दशनी का हुआ आयोजन उत्साह के साथ छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
बाढ़ के ज्ञानस्थली हाई स्कूल में विज्ञान प्रर्दशनी का हुआ आयोजन उत्साह के साथ छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
ज्ञानस्थली हाई स्कूल लक्ष्मीपुर पटना के प्रागंण में विज्ञान प्रर्दशनी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया विज्ञान प्रर्दशनी में विद्यार्थियों के द्वारा तरह-तरह के वैज्ञानिक मापदण्ड पर कला का प्रदर्शन किया गया, जिसमें सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार सर्वश्री तंजीला एवं खुशनूद, द्वितीय सुमीत कुमार, निखिल कुमार, अनुरागश्री एवं निकेत कुमार, तृतीयः इंतकाब, कौशल, सत्यम एवं आदित्य वर्मा एवं जूनियर वर्ग में क्रमशः प्रथमः विक्की कुमार, प्रियांशु कुमार एवं साश्वत राज, द्वितीयः दीपक कुमार, तृतीय सुहानी कुमारी। उक्त समारोह का उद्घाटन एल.एम.सी. ग्रुप ऑफ स्कूल की निदेशिका श्रीमती मीनू सिंह एवं प्राचार्या श्रीमती शालिनी सिंह के अलावे बिहार सरकार ब्लॉक डेवलपमेंट एजुकेशन ऑफिसर, श्रीमती सुशीला देवी, श्री विजय कुमार, ब्लॉक डेवलेपमेंट रिसोर्स ऑफिसर एवं एन.टी.पी.सी के थानाध्यक्ष, श्री रामानुज सिंह के द्वारा किया गया जबकि पुरस्कार वितरण समारोह में एल.एम.सी. ग्रुप ऑफ स्कूलस की निदेशिका श्रीमती मीनू सिंह, प्राचार्या शालिनी सिंह एवं पंकज सिंह के द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं मेडल देकर किया गया। मंच का संचालनः सोमा दत्ता ने किया जबकि सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन ब्राच इंचार्ज राजा सरकार ने किया वही इस अवसर पर मीनाक्षी, मोनिका, उमेशजी, अमन पुष्पराज एवं एल.एम.सी. के स्पोर्ट इंचार्ज श्री रूपक कुमार मौजूद थे।