मुंगेर में रामेश्वरम धाम के स्वरूप वाला कांवर बना आकर्षण का केंद्र
15 फीट ऊंची और 150 किलो के कांवर को 15 कांवरिया का जत्था लेकर देवघर हुए रवाना
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कांवरिया पथ पर श्रद्धालुओं का उत्साह और उल्लास देखते ही बन रही है। वही कच्ची कांवरिया पथ से लेकर बाबा धाम मंदिर तक अद्भुत नजारा भी देखने को मिल रहा है।
आज सुल्तानगंज देवघर मुख्य मार्ग के तारापुर के हरपुर के पास एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। जहां झारखंड के चाईबासा के नीलकंठ समिति द्वारा 15 फीट ऊंचा रामेश्वरम मंदिर का बना कांवर मार्ग में आकर्षण का केंद्र बना रहा। समिति के अध्यक्ष अमन साव बताते हैं कि चार वर्षों से हमलोग लगातार अलग-अलग प्रतिमा का कांवर बनाकर बाबा को जल अर्पित करते है