हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा
हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा, ये है IMD का अपडेट
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. इसी बीच भारत मौसम विज्ञान ने देश के कई राज्यों में बारिश की आशंका जताई है. इसी के साथ हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून की वापसी के बीच देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. विभाग के मुताबिक, पूर्वोत्तर समेत देश के कई इलाकों में अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है.
उधर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मानसूनी बारिश का दौर जारी है. दोनों राज्यों में बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. बारिश के चलते यहां भूस्खलन की लगातार खबरें सामने आ रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड और हिमाचल के कुछ इलाकों में आज भी भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही विभाग ने इन राज्यों में तूफान की भी चेतावनी जारी की है. विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, कोंकण और गोवा समेत मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के भी कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. अंडमान निकोवार द्वीप समूह के कुछ इलाकों में बारिश होने की पूरी संभावना है. इस दौरान यहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. यहां 20 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रह सकता है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ के अलावा विदर्भ के क्षेत्रों में 17 से 20 अगस्त तक बारिश होने की संभावना बनी हुई है.राजस्थान में अगस्त के महीने में मानसूनी बारिश बेहद कम हुई है. हालांकि, अब मौसम विभाग ने राज्य के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों के अलावा भरतपुर, जयपुर, और जोधपुर में बारिश होने की संभावना है. इसी तरह दक्षिण भारत में कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ तटीय इलाकों में भी बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु में अगले दो दिन तक बारिश होने की संभावना है.