मोतिहारी में आशा फैसिलिटेटर व आशा कर्मी की हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई
मोतिहारी में आशा फैसिलिटेटर व आशा कर्मी की हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई
खबर मोतिहारी से है जहां, सरकार से अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर पताही प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मुख्य गेट पर प्रखंड की आशा कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। वही सीएचसी पताही में ओपीडी, परिवार नियोजन हेतु ऑपरेशन, जन्म प्रमाण-पत्र का काम पूरी तरह से बंद रहा।
वहीं कुछ समय के लिए इमरजेंसी वार्ड भी प्रभावित रहा। आशा faciliator की प्रखंड अध्यक्ष मधु देवी ने बताया कि राज्य सरकार आशा faciliator तथा आशा कार्यकर्ताओ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। आशा faciliator से 30 दिनों तक काम लेती है, तथा मजदूरी मात्र 20 दिनों का ही भुगतान करती है। दरअसल उनकी माँग है की तीस दिनों के काम के बदले 30 दिनों का 500 रुपए प्रतिदिन की दर से भुगतान किया जाय.