रवि किशन के“यूपी में सब बा”गाने के बाद रिलीज़ हुआ नेहा राठौर का“यूपी में का बा”
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां सत्तापक्ष अपनी उपलब्धियों को गिना रहे हैं वहीं विपक्ष लगातार उनकी ख़ामियों को उजागर करने में लगी है। ऐसे में उत्तर प्रदेश ज़ुबानी रणभूमि में बदल गया है। इस रणभूमि पर अब भोजपूरी गाने के ज़रिए वहां की सियासत को एक अनोखा आयाम दिया जा रहा है।
आपको बता दें कुछ समय पहले भोजपुरी फ़िल्म के बहुचर्चित एक्टर रवि किशन ने अपना गाना“यूपी में सब बा”रिलीज़ किया था, जिसे लोगों के द्वारा ख़ूब पसंद किया गया था। इस गीत में उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है। इस गाने में कहा गया है कि जे कब्बो ना रहल अब बा, यूपी में सब बा। इस गीत में फर्टिलाइजर, गोरखपुर एम्स, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जैसी उपलब्धियों के साथ माफिया के खिलाफ कार्रवाई, गरीबों को राशन जैसी सरकारी योजनाओं का भी जिक्र है। अयोध्या राम मंदिर और काशी कॉरिडोर भी इस गीत का हिस्सा है। लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि इसके जवाब में कोई और भी तैयारी में लगा था। दरअसल रवि किशन के गाने के बाद इसके जवाब में भोजपूरी गायिका नेहा सिंह रोठौर ने बिहार की तर्ज़ पर“यूपी में का बा”गाना रिजीज़ करके प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोल दिया। नेहा सिंह राठौर का यह गाना रवि किशन के 'यूपी में सब बा' के एक दिन बाद ही रिलीज किया गया। नेहा ने अपने गाने में प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए लखीमपुर खीरी कांड, हाथरस कांड जैसी घटनाओं का जिक्र किया है। बहरहाल सोशल मीडिया पर ये दोनों गाना काफी ट्रेंड कर रहा है।