लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर Tejashwi Yadav ने कहा जां'च एजेंसियां किन के इशारे पर काम करती हैं
लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर Tejashwi Yadav ने कहा जां'च एजेंसियां किन के इशारे पर काम करती हैं
लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव समेत 11 आरोपियों पर सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल किए जाने वाले सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। यह बीजेपी का रूटीन वर्क है। जांच एजेंसियां विपक्ष पर काम करती हैं। हम लोग का पक्ष बहुत ही मजबूत है और यह जग जाहिर है की जांच एजेंसियां किन के इशारे पर काम करती हैं,वही आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि अपराध बिहार में थम नहीं रहे हैं।
रूपेश चर्चित हत्याकांड को लेकर कहा की अब यह हाल हो गया है कि आरोपी कोर्ट से बरी हो गया। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम शुरू से ही कह रहे हैं कि बिहार पुलिस का भय अपराधियों के मन से हट गया है। वही आगे तेजश्वी ने तंज कस्ते हुए कहा की नीतीश कुमार के राज्य में अपराधियों को पूरा संरक्षण मिल रहा है। नीतीश कुमार का इकबाल पूरे तरीके से खत्म हो चुका है। मौजूदा सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का प्रयास हमेशा करती है। वही तेजस्वी यादव के होने वाले आभार यात्रा को लेकर सवाल किए जाने पर उन्हें कहा कि पार्टी के साथ अंतिम रूपरेखा तैयार करके आप लोगों को बता दिया जाएगा की यात्रा कब से शुरू होगा और कितने दिन तक चलेगा।