विजय चौधरी ने कहा बिहार में अल्पसंख्यक की शिक्षा आर्थिक सुधार के लिए प्रयास हुए हैं
विजय चौधरी ने कहा बिहार में अल्पसंख्यक की शिक्षा आर्थिक सुधार के लिए प्रयास हुए हैं
बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने बयान देते हुए कहा की कल संसद में वक़्फ़ संसोधन बिल विधेयक पेश किया गया। वही इसको पेश करने के बाद सरकार नें खुद पहल कि और संसद कि संयुक्त संसदीय समिति को बिल भेजा गया है। आगे उन्होंने कहा की जब से विधेयक कि चर्चा शुरू हुए अल्पसंख्यक समाज में भ्रम कि स्थिति पनप रही थी, ये चिंता थी। वही इस बिल को JPC को भेजकर केंद्र सरकार नें अच्छी पहल की है। समिति अब इसकी गहराई से अध्यन करेंगी। सारी आशंकाओं का समाधान होगा।
वही JDU नीतीश कुमार के नेतृव में ये मानती है अल्पसंख्यक मामलों को संवेदनशीलता से देखना चाहिए। अल्पसंख्यक को भरोसे में लेना चाहिए। बिहार में अल्पसंख्यक की शिक्षा आर्थिक सुधार के लिए लगातार प्रयास हुए हैं । स्टूडेंट आगे जा रहे हैं समाज की माली हालत में सुधार हुए है। सरकार का ये फैसला अच्छा कदम है। वही आगे विजय चौधरी ने विशेष दर्जे के मामले पर कहा की नीतीश कुमार ने सबसे पहले विशेष विशेष पैकेज की मांग की थी, वही केंद्र की सरकार ने बिहार को विशेष पैकेज दिया है, डबल इंजन की सरकार का असर दिखने लगा है।