शक्ति सिंह यादव ने नीतीश सरकार पर उठाये सवाल कहा सरकार को जवाब देना होगा !
शक्ति सिंह यादव ने नीतीश सरकार पर उठाये सवाल कहा सरकार को जवाब देना होगा !
आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने प्रेस वार्ता कर कहा की मुजफ्फरपुर में लगातार इस तरीके की घटनाएं होते रहती है, इसके बावजूद भी सरकार अपने कान में तेल डालकर सोई हुई है।सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध व्यक्ति को गर्ल्स हॉस्टल में देखा गया। वही गर्ल्स हॉस्टल में संगदिघ व्यक्ति क्या कर रहा था सरकार को इसका जवाब देना चाहिए। वही आगे उन्होंने नीतीश सरकार पर ज़ुबानी हमला करते हुए कहा की अत्यंत पिछड़ा की बेटी के साथ अन्याय हुआ है और सरकार अत्यंत पिछड़ा के खिलाफ है।
बिहार में एनडीए सरकार दलितों की बेटी के साथ हुई अत्याचार पर चुप्पी क्यों साधी हुई है सरकार जवाब दे, शक्ति सिंह यादव ने कहा कि इस पूरे मामले पर हाई लेवल जांच होनी चाहिए। वही आईशा चौधरी के परिजन ने सरकार से मांग की है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो.