सीएम नीतीश कुमार उड़ीसा दौरे को लेकर विजय सिन्हा ने बोला ज़ोरदार हम/ला
सीएम नीतीश कुमार उड़ीसा दौरे को लेकर विजय सिन्हा ने बोला ज़ोरदार हम/ला
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उड़ीसा दौरे पर जा रहे हैं, इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि जब मनुष्य पर स्वार्थ और महत्वकांक्षी चरम पर पहुंचता है, तो वह व्यक्ति अपने अहंकार और स्वार्थ में बिहार की बर्बादी करने में लगा है, वही अपने बड़े भाई लालू प्रसाद यादव के पथ चिन्हों पर चल रहे हैं जिस तरीके से बिहार में लॉयन एंड ऑर्डर पूरी तरीके से फेल हो चुका है, बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है, इनके मंत्री पांच विभाग लेकर मलाई काट रहे हैं, जिनसे विभाग संभल नहीं रहा है, जो आज तक बिहार में अपने दम पर सत्ता में नहीं आ पाए दूसरे के कंधे पर सत्ता में बने रहे नीतीश कुमार जो हर एक विभाग में गांधीजी के विचारों को लिखवाते है, वह खुद सिद्धांत विहीन कार्य करने वाले लोग बिहार की जनता इन पर विश्वास नहीं करती है.