सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग पहुंचे दरभंगा
सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग सड़क मार्ग द्वारा किशनगंज, पूर्णियाँ, अररिया, सुपौल व मधुबनी होते हुए आज जिला अतिथि गृह दरभंगा पहुँचे। जहाँ जिला प्रशासन, दरभंगा द्वारा प्रोटोकॉल के अनुरूप उनका अतिथि सत्कार किया गया, वहीँ जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर सिक्किम के मुख्यमंत्री ने कहा की बागडोगरा हवाई अड्डा के पश्चात् दूरी के हिसाब से सबसे नजदीक दरभंगा हवाई अड्डा ही है। इस हवाई अड्डा के बन जाने से इस क्षेत्र के लोगों को काफी सहुलियत मिली है। बताते चलें की बिहार में हवाई सेवा की अपार संभावनाएं हैं। केंद्र सरकार ने भी बिहार को एविएशन मैप पर लाने की योजना बनाई है। पटना और गया के अलावा अन्य छोटे शहरों में भी हवाई यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। तभी तो महज 1 साल में ही दरभंगा एयरपोर्ट ने यात्रियों के मामले में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। दरभंगा एयरपोर्ट ने हवाई यात्रियों के मामले में देश के 63 नए एयरपोर्ट्स को पीछे छोड़ दिया है।