'सबकुछ धीरे-धीरे जान जाइएगा', Special Status नहीं मिलने पर आया Nitish Kumar का पहला रिएक्शन

'सबकुछ धीरे-धीरे जान जाइएगा', Special Status नहीं मिलने पर आया Nitish Kumar का पहला रिएक्शन

'सबकुछ धीरे-धीरे जान जाइएगा', Special Status नहीं मिलने पर आया Nitish Kumar का पहला रिएक्शन

केंद्र सरकार ने बिहार को स्पेशल स्टेटस देने से इनकार कर दिया है। केंद्र सरकार ने कहा है कि बिहार स्पेशल स्टेटस के क्राइटेरिया में फिट नहीं बैठता है। वही केंद्र सरकार के फाइनल जवाब के बाद बिहार में सियासत तेज है। इस पर अब सीएम नीतीश कुमार का रिएक्शन आया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देने से केंद्र सरकार के इनकार पर मंगलवार को प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा की हमने तो पहले ही कहा है की बिहार को विशेष राज्यका दर्जा या विशेष पैकेज मिले, इसलिए लिए हमने काफी प्रयास किया है, बिहार को भी आगे तरक्की करना है, वही आगे उन्होंने कहा की बिहार में पहले क्या था, 2005 के बाद हमने बिहार में कितना काम किया, सब जानते ही है. वही उन्होंने कांग्रेस और राजद पर तंज कस्ते हुए कहा की जब वे सत्ता में थे, तब कुछ क्यों नई किये और अब बयान देते है.