बिहार के 17 जिलों में बारिश का अलर्ट, 5 जिलों में भारी बारिश की संभावना
बिहार के 17 जिलों में बारिश का अलर्ट:पटना के गांधी घाट में खतरे से ऊपर गंगा; 5 जिलों में भारी बारिश की संभावना
बिहार में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही। मौसम विभाग ने राजधानी पटना समेत प्रदेश के 17 जिलों में बादल गरजने के साथ हल्की वर्षा का पूर्वानुमान लगाया है। इस लिस्ट में पूर्वी व पश्विमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल , अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और मधेपुरा शामिल है। इधर, गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पटना के गांधी घाट में गंगा खतरे के निशान से 57 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। वहीं भागलपुर के तीन गांवों में पानी भर गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक ट्रफ रेखा और दो चक्रवाती हवाओं के प्रभाव से बिहार के सभी हिस्सों में मानसून सक्रिय है। इससे राज्य में अगले पांच दिनों तक तेज हवा, वज्रपात के साथ ही 3 से 90 एमएम तक बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक हिमालय की तलहटी में ट्रफ रेखा का प्रभाव है। इसके साथ ही बिहार की सीमा से सटे उत्तरप्रदेश और झारखंड में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी से लगातार चौथे दिन नमी बिहार के विभिन्न हिस्से में प्रवेश कर रही है। इससे सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, मधुबनी, समस्तीपुर समेत 14 जिलों में मध्यम दर्जे और पटना, गया, नालंदा, नवादा समेत 19 जिलों में हल्की बारिश होगी। जिन स्थानों पर बारिश नहीं होगी, वहां पर आसमान पर बादल छाए रहेंगे और तेज हवा से गर्मी से राहत रहेगी।