सांसद बनने के बाद पटना पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा 'मैं बिहारी बाबू हूं, बंगाली बाबू' बन कर चुनाव लड़ा और जीत गया
सांसद बनने के बाद पटना पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा 'मैं बिहारी बाबू हूं, बंगाली बाबू' बन कर चुनाव लड़ा और जीत गया
आसनसोल से सांसद बनने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा पहली बार पटना पहुंचे। उन्होंने पटना के टेनिस टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए स्वगीय डॉ ए बी प्रसाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। स्वगीय डॉ ए बी प्रसाद की याद में टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है। वही इस मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी के अलावा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पहुंचे थे । दोनों नेता अपने जमाने के टेनिस चैंपियन रह चुके है। शत्रुघ्न सिन्हा को देखकर सिद्दीकी का दर्द मीडिया के सामने आ गया। सिद्दीकी ने कहा की हम अपने स्टार और बिहारी बाबू को संभाल नही सकें तभी तो आज ये बंगाली बाबू हो गए। जो सम्मान इन्हें बिहार की राजनीति में मिलना चाहिए था वो नही मिला और इसमें हम सब से गलती हुई है। इसपर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा मैं बिहारी बाबू हूं, बंगाली बाबू बन कर चुनाव लड़ा और जीत गया।