बंगाल में भाजपा को बड़ा झटका, विधायक तन्मय घोष टीएमसी में शामिल

बंगाल में भाजपा को बड़ा झटका, विधायक तन्मय घोष टीएमसी में शामिल

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के बाद से बीजेपी छोड़कर नेताओं के जाने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को बिष्णुपुर से बीजेपी के विधायक तन्मय घोष, तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। TMC ज्वाइन करते ही उन्होंने बीजेपी पर धावा बोलते हुए कहा कि जांच एजेंसियों के जरिए भाजपा लोगों के अधिकार छीन रही है। उन्होंने कहा कि मैं सभी पार्टी के नेताओं से ममता बनर्जी का समर्थन करने की अपील करता हूं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तन्मय ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से कुछ दिनों पहले ही टीएमसी छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था। तन्मय घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में विकास की धारा बह रही है, सभी नेता एक दूसरे का हाथ पकड़ बंगाल को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी प्रतिशोधात्मक राजनीति करते हुए जनतांत्रिक अधिकारों में हस्तक्षेप कर रही है। बकौल तन्मय, मैंने पार्टी छोड़कर अपना विरोध दर्ज कराया है। बताते चलें कि 2021 के विधानसभा चुनावों में तन्मय घोष ने AITC की प्रत्याशी अर्चिता बिड को 11 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी थी।