उत्तराखंडः बादल फटने से भारी तबाही, दर्जनों घर बर्बाद, भूस्खलन में 3 बच्चों की मौत, 4 लोग लापता

उत्तराखंडः बादल फटने से भारी तबाही, दर्जनों घर बर्बाद, भूस्खलन में 3 बच्चों की मौत, 4 लोग लापता

पिथौरागढ़ में बादल फटने से भारी तबाही मची है. धारचूला में दो गांव में सात मकान गिर गये हैं. मलबे में दबकर 3 बच्चों की मौत हो गयी है. चार लोग अब भी लापता हैं. गांवों में राहत एवं बचाव के लिए दल भेजे गये हैं. बताया गया है कि जिले की सीमा से लगे नेपाल के इलाके में बादल फटने से यह आपदा आयी है. एएनआई के मुताबिक भारी बारिश के बाद लापता हुए 7 लोगों में से पिथौरागढ़ जिले के जुम्मा गांव के पास से तीन बच्चों के शव बरामद किये गये हैं.पिथौरागढ़ में रविवार देर रात भारी बारिश से जुम्मा गांव में जामुनी तोक में लगभग पांच और सिरौउड़यार तोक में दो आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गये. इसके अलावे भी कई कमानों की क्षति पहुंची है. जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बताया कि देर रात जुम्मा गांव में अतिवृष्टि के कारण सात लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना मिली थी.