तपती गर्मी-लू से राहत के आसार नहीं, पटना में पारा 41 के पार

तपती गर्मी-लू से राहत के आसार नहीं, पटना में पारा 41 के पार

Bihar Mausam Update : तपती गर्मी-लू से राहत के आसार नहीं, पटना में पारा 41 के पार

बिहार में जैसे-जैसे मई का महीने आगे बढ़ रही गर्मी  के भी तेवर तीखे होते जा रहे हैं। तापमान में बढ़ोतरी हो ही रही है, लू से भी लोग परेशान हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, भीषण गर्मी और लू से अभी लोगों को राहत के आसार नहीं है। खास तौर से राज्य के दक्षिणी हिस्से में अगले दो दिनों के दौरान तापमान  में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने सोमवार और मंगलवार को कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद जिलों में लू चलने का अनुमान जताया है।पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, रविवार को राज्य में नालंदा जिले के हरनौत में सबसे अधिक तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बाद वैशाली में 41.2 डिग्री सेल्सियस रहा। पटना और सीवान में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक आशीष कुमार सिंह ने कहा कि राजधानी में शुष्क मौसम बना रहेगा। अगले चार दिनों के दौरान जिले में लू चलने की संभावना नहीं है। हालांकि, तापमान के ऊपर जाने क आसार हैं। आशीष कुमार सिंह ने कहा कि अगले दो दिनों के बाद दक्षिणी जिलों में तापमान में 1 या 2 डिग्री की गिरावट आने की उम्मीद है। हालांकि, राज्य के अन्य हिस्सों में कोई बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के उत्तरी हिस्सों में सोमवार और मंगलवार को 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवैया हवा चलने की संभावना है। इस बीच कुछ जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट है। पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, मधेपुरा, सहरसा, पटना आदि इलाकों में आंधी-बारिश का पूर्वानुमान है। मंगलवार को आंधी और बारिश के बीच लोगों चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। मुख्य रूप से उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व जिलों को लेकर मौसम विभाग ने ये अपडेट दिया है। वहीं उत्तरी सीमावर्ती जिलों में भी मंगलवार से बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की उम्मीद है।