CM Nitish ने जदयू के पूर्व सांसदों, विधायकों और विधान पार्षदों को बुलाया, बैठक के बाद लेंगे बड़ा फैसला

CM Nitish ने जदयू के पूर्व सांसदों, विधायकों और विधान पार्षदों को बुलाया, बैठक के बाद लेंगे बड़ा फैसला

CM Nitish ने जदयू के पूर्व सांसदों, विधायकों और विधान पार्षदों को बुलाया, बैठक के बाद लेंगे बड़ा फैसला

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को अपनी पार्टी जदयू के पूर्व सासदों, विधायकों और एमएलसी के साथ बैठक बुलाई है. बैठक में शामिल होने के लिए सुबह 11 बजे बड़ी संख्या में जदयू के कई नेता मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. जदयू के पूर्व निर्वाचित सदस्यों के साथ सीएम नीतीश की हो रही इस बैठक को काफी खास माना जा रहा है. बैठक में शामिल होने आए नेताओं ने बताया कि उन्हें जदयू पार्टी कार्यालय की ओर से शनिवार को ही सूचना दी गई थी कि सीएम नीतीश सबके साथ मिलेंगे. सीएम नीतीश के बुलावे पर जदयू के कई पूर्व सांसद, विधायक और एमएलसी सुबह सुबह सीएम आवास पहुंचे हैं.

जदयू के पूर्व निर्वाचित सदस्यों की नीतीश कुमार की इस मुलाकात को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि जो नेता बैठक में बुलाए गए हैं उन्हें यह नहीं बताया गया है कि आज की बैठक का विषय-वस्तु क्या है. नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे शीर्ष नेता हैं. उन्होंने हमें बुलाया है तो यह बेहद जरूरी है कि हम उनसे मिलें. बैठक का एजेंडा क्या है यह मुलाकात के बाद ही स्पष्ट होगा. वहीं सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार ने अभी से लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शरू कर दी है. यही कारण है कि वे हाल के दिनों में अपनी पार्टी के सभी नेताओं से मिल रहे हैं. पहले ही वे जदयू के सांसदों और विधायकों तथा एमएलसी से मुलाकात कर चुके हैं.