केंद्र ने जारी की नई Travel Advisory, राज्यों से नेगेटिव कोविड रिपोर्ट की बाध्यता हटाने की अपील

केंद्र ने जारी की नई Travel Advisory, राज्यों से नेगेटिव कोविड रिपोर्ट की बाध्यता हटाने की अपील

 केंद्र सरकार ने एक बार फिर देश के अंदर ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए कोविड प्रोटोकॉल को लेकर सफाई दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक केंद्र ने इंटर स्टेट ट्रैवल के लिए कोविड टेस्ट की बाध्यता हटा रखी है. लेकिन अगर किसी राज्य ने ऐसा नियम अपने स्तर पर बनाया है तो उसके बारे में सूचना का प्रसार करते रहें.एडवाइजरी में कहा गया है कि हवाई, सड़क और रेल परिवहन के माध्यमों से बगैर किसी दिक्कत के यात्रा कर सकते हैं. राज्यों से अपील की गई है कि जिन लोगों के पास वैक्सीन लगवाने के सर्टिफिकेट हैं उनसे आरटीपीसीार टेस्ट ना मांगा जाए. साथ ही जो लोग 14 दिन पहले तक कोविड पॉजिटिव थे उन्हें भी छूट दी जानी चाहिए. स्वास्थय मंत्रालय ने राज्यों से अपील की है कि नेगेटिव कोरोना टेस्ट की बाध्यता ना रखी जाए.केंद्र ने राज्यों को निर्देश दिए हैं कि जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है, उनके पास सर्टिफिकेट भी है और दूसरी डोज को 15 दिन का वक्त बीत चुका है, उन लोगों से RTPCR टेस्ट या रैपिड टेस्ट ना मांगा जाए. हालांकि राज्य में एंट्री पर अगर किसी व्यक्ति में बुखार के लक्षण दिखते हैं तो उसका रैपिड टेस्ट करवाया जा सकता है.