बिहार के गोपालगंज में केंद्र सरकार ने आयुष अस्‍पताल खोलने के लिए 6.40 करोड़ दिए

बिहार के गोपालगंज में केंद्र सरकार ने आयुष अस्‍पताल खोलने के लिए 6.40 करोड़ दिए

बिहार के गोपालगंज में केंद्र सरकार ने दूसरा आयुष अस्‍पताल खोलने का निर्णय लिया है। केंद्र सरकार ने इसके लिए 6.40 करोड़ रुपये गोपालगंज जिला प्रशासन को आवंटित भी कर दिए हैं। गोपालगंज के जेडीयू सांसद डा. आलोक कुमार सुमन ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तरफ से इसे सौगात बताया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, आयुष अस्‍पताल में एलोपैथ छोड़ आयुर्वेद, होमियोपैथ, यूनानी, योगा इत्यादि देशी चिकित्‍सा पद्धतियों से इलाज किये जाने के बारे में बताया जिसमें देशी पद्धतियों के प्रशिक्षित डाक्‍टरों व चिकित्‍साकर्मियों की टीम तैनात रहेगी।

आपको बता दें कि, आयुष मंत्रालय गोपालगंज में 50 बेड दिए जा रहे है। गोपालगंज के सासंद आलोक सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्‍पताल के लिए गोपालगंज सदर प्रखंड के भीतभैरवा गांव के पास जमीन देने की बात हुई है और सरकार के पास प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। राज्‍य सरकार की मंजूरी मिलते ही अस्‍पताल निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।