कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर पटना में रैली निकाली

कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर पटना में  रैली निकाली

पूरे देश में जिस तरह से महंगाई आसमान छू रही है उसके खिलाफ कांग्रेस अब सड़कों पर उतर चुकी कांग्रेस पार्टी लगातार 7 तारीख से ही महंगाई के खिलाफ विभिन्न तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रही है उसी कड़ी में आज पटना की सड़कों पर कांग्रेस द्वारा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। 

आपको बता दें कि, महंगाई के खिलाफ शनिवार के दिन कांग्रेस द्वारा पटना की सड़कों पर साइकिल मार्च निकाला और कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर सरसों तेल के डिब्बे का माला पहन कर प्रदर्शन करते हुए दिखे वहीं एक ठेले  पर गैस चूल्हा सिलेंडर और मिट्टी का चूल्हा भी प्रदर्शन में शामिल किया गया और यह दिखाने की कोशिश की गई कि जिस तरह से रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं तो अब लोग फिर से धीरे-धीरे मिट्टी के चूल्हे पर वापस आ रहे है। 

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में कुछ लोग बैलगाड़ी पर भी सवार दिखे, तो कुछ लोग घोड़े गाड़ी पर सवार थे और काफी सारे कार्यकर्ता साइकल पे मार्च करते हुए नजर आएबिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'हम सब जानते हैं कि महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है और हमारे देश में कभी भी महंगाई इतने चरम सीमा पर नहीं पहुंची थी जितनी आजसत्ता में बैठे भाजपा के लोगों से पूछना चाहता हूं कि आप किस बात की सरकार है जो आप गरीबों के काम नहीं आ सके, किसानों के काम नहीं आ सके।' उन्होनें बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'क्या आप वह दिन भूल गए है जब गैस का दाम 330 रुपए हुआ करता था लेकिन फिर भी आप महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करते थे, लेकिन आज जब महंगाई अपने चरम सीमा पर पहुंच गई है तब आप चुप बैठे हैअपने देश की जीडीपी खत्म कर दी है। आपको शर्म आना चाहिए कि आपके बड़े समर्थक जिन्होंने चुनाव में आपकी काफी मदद की वह आज कांग्रेस के साथ जुड़ रहे है

बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी केंद्र सरकार को बुरे तरीके से लपेटे में लिया उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीबों को लूट रही जिस तरह से पेट्रोल-डीजल के दामों में रसोई गैस के दामों में रोज बढ़ोत्तरी हो रही है , जिससे आम लोगों महंगाई की मार से पिटे जा रहे है उसके खिलाफ हम आज प्रदर्शन कर रहे है इस तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हम जनता के साथ खड़े है।