दर्जनों मेडिकल छात्रों ने नालन्दा मेडिकल कॉलेज प्रसाशन और सरकार से अपनी स्टाइपेण्ड बढ़ाने की माँग ।

नालन्दा मेडिकल कॉलेज के इंटर्न छात्रों ने अपना स्टाइपेण्ड बढ़ाने को लेकर कॉलेज परिसर में धरना पर बैठकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। मेडिकल इंटर्न छात्रों ने कहा कि एक ही राज्य में अलग-अलग मेडिकल कालेज में कार्य कर रहे इंटर्न छात्रों के साथ भेद-भाव किया जा रहा है। सूबे के सबसे बड़े  कोविड डेटिकेडेड अस्पताल में हम सभी जान की बेपरवाह करते हुए कोविड मरीजो का ईलाज कर रहे है तो हमे 15000 रुपये स्टाइपेंड मिलता है,वही आईजीएमस में कार्य कर रहे इंटर्न को 35000 रुपये मिलते हैं । जबकि उनके काम मेरे काम से काफी कम है।इसलिए दर्जनों मेडिकल छात्रों ने नालन्दा मेडिकल कॉलेज प्रसाशन और सरकार से अपनी स्टाइपेंड़ बढ़ाने को लेकर माँग किया और कहा कि अगर हमारी मांग को पूरा नही किया गया तो अपना कार्य का बहिष्कार करेंगे।