फर्जिवारा ख़त्म होगा, ज़मीन कि खरीद-बिक्री में ऑनलाइन काम होने से गड़बड़ी कम होने की उम्मीद

फर्जिवारा ख़त्म होगा, ज़मीन कि खरीद-बिक्री में ऑनलाइन काम होने से गड़बड़ी कम होने की उम्मीद
को विधानसभा में विभागीय बजट पेश करते हुए मंत्री ने इसकी संभावना व्यक्त की|विभाग कि उपलब्धियों की चर्चा करते हुए मंत्री ने राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग का 12 अरब रूपये से अधिक का बजट पेश किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया|
मंत्री ने सदन को बताया की सरकार द्वारा राज्य में भूसवेक्षण और चकबंदी का कार्य साथ साथ किए जाने के लिए अभियान चलाया जा रहा हैं |विभाग में अधिकारीयों एंव कर्मचारियों की कमी दूर की जा रही हैं दिसम्बर 2017 से ही राज्य के सभी अंचलों में दाखिला ख़ारिज का काम ऑनलाइन करने कि प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं,जिसके चलते दाखिला-ख़ारिज के मामले में गड़बड़ी होने की शिकायते कम हो रही हैं | मंत्री ने सदन को बताया कि विभाग में आए 78 प्रतिशत मामले समय पर निबटाये जा रहे हैं |मंत्री ने सदन को बताया कि राज्य के अंचलों में गांवो का नक्शा उपलब्ध हैं |जिसे 150 रूपये में हासिल किया जा सकता हैं जल्द ही यह स्पीड पोस्ट के जरिये भी मिलने लगेगा |