प्री-क्वार्टर फाइनल में हारी एमसी मेरी कोम, ओलिंपिक में दूसरा मेडल जीतने का मौका खो दिया

प्री-क्वार्टर फाइनल में  हारी एमसी मेरी कोम, ओलिंपिक में दूसरा मेडल जीतने का मौका खो दिया

टोक्यो ओलिंपिक में मुक्केबाजी में भारत को जोरदार झटका लगा है। भारतीय मुक्केबाजी में छह बार विश्व चैंपियन भारतीय मुक्केबाज एमसी मेरी कोम महिला फ्लाईवेट (48-51 किग्रा) वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में हारकर ओलिंपिक में दूसरा मेडल जीतने का मौका खो दिया। कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया ने उन्हें 3-2 से हराया। 

मेरी कोम ने दूसरे और तीसरे दौर में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वालेंशिया को हरा नहीं पाई। आपको बता दें कि, मेरी कोम की तरह 32 वर्षीय वालेंशिया अपने देश की स्टार मुक्केबाज है। वह ओलिंपिक खेलों में कोलंबिया का प्रतिनिधित्व करने वाली और खेलों में पदक जीतने वाली देश की पहली महिला मुक्केबाज है।