पटना की नेत्रहीन जय श्री लगभग 17 भाषाओं मैं जाती है गाना

पटना की नेत्रहीन जय श्री  लगभग 17 भाषाओं मैं जाती है गाना

पटना के खजांची रोड नया टोला मोहल्ला की रहने वाली जय श्री  लगभग 17 भाषाओं मैं गाना गा लेती है भोजपुरी हिंदी के अलावा तमिल कन्नड़ तेलुगू मलयालम गुजराती के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय भाषा पाकिस्तानी उर्दू फ्रेंच अरेबिक मैं भी बखूबी गाना गा लेती है जय श्री और उनकी माता का कहना है इतना प्रतिभाशाली होने के बावजूद अभी भी हम लोगों को पटना में स्टेज शो नहीं मिल सका जो कि दुर्भाग्य की बात है अभी कुछ दिन पहले पाटलिपुत्र सीजन 3 जब सोनू सूद पटना आए थे तब बिहार विशेष गाना जय श्री ने गाया था उनकी माता की यह भी शिकायत है कि हम लोगों की  आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जिसके कारण हम लोग को स्टेज शो नहीं मिल पाता औरहम लोग पटना के आर्ट थियेटर रंगमंच और कालिदास रंगलाया हर जगह गए हमें  तो सिर्फ आश्वासन ही मिला जयश्री के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि वह दोनों आंखों से नहीं देख सकती यह समस्या लगभग 2018 से शुरू हुई थी एक बीमारी के कारण जो अभी तक उनका इलाज चल रहा है