बिहार में इस बार पिछले वर्ष से काफी कम बारिश, 20 साल का डाटा देखकर समझें वातावरण में बदलाव का ट्रेंड

बिहार में इस बार पिछले वर्ष से काफी कम बारिश, 20 साल का डाटा देखकर समझें वातावरण में बदलाव का ट्रेंड

 बिहार में मानसून की अवधि 13 जून से लेकर 10 अक्टूबर तक मानी जाती है। देशभर में दक्षिण-पश्चिम मानसून एक जून से 30 सितंबर तक माना गया है। इसके अनुसार बिहार में इस बार मानसून सीजन में सामान्य से तीन फीसद अधिक बारिश हुई। वहीं बीते वर्ष में बारिश सामान्य से 25 फीसद अधिक रहा है। बीते वर्ष प्रदेश में सामान्य से 25 फीसद अधिक बारिश 1272 मिमी बारिश दर्ज की गई थी वहीं इस वर्ष सूबे में सामान्य से तीन फीसद अधिक 1044.5 मिमी बारिश हुई। बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष 228 मिमी बारिश कम हुई।प्रदेश में विगत 20 वर्षों के मानसून सीजन में प्रदेश में हुए बारिश की बात करें तो 2013 में सामान्य से 30 फीसद बारिश कम हुई। वर्ष 2013 में पूरे प्रदेश में महज 777 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, वर्ष 2007 में सूबे में सर्वाधिक बारिश सामान्य से 31 फीसद बारिश दर्ज की गई। वर्ष 2007 में सूबे में 1343 मिमी बारिश दर्ज की गई।