बिहार की जनता के आसूँ का जिम्मेदार कौन?

आंखों में जिंदगी और मौत का खौफ ••••••ये शख़्स अपने परिजन के जिन्दगी के लिये गुहार लगा रहा है , इसकी आवाज में अपनों को खौने का डर, साफ साफ झलक रहा है ।। इनके आखों में अपने परिवार की सलामती के लिए आसूँ की कीमत का अंदाजा लगाना आसान नही है । इनकी् हालात बयाँ कर रही है की ,सरकार लाख दावे कर ले, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयाँ कर रही है ।करोना के दिन ब दिन बढ़ते मामले हैरान करने वाले होते जा रहे है। ताजा मामला विधानसभा सचिवालय में कार्यरत पदाधिकारी सासाराम जिला निवासी प्रेम किशोर सिंह का है , जो कि NMCH में भर्ती हैं। सुबह से उनकी हालत खराब हो रही थी। उन्हें ऑक्सीजन सिलिंडर नहीं मिल रहा था। उनके ये परिजन पटना में अस्पताल दर अस्पताल ऑक्सीजन के लिए भटकते रहे, लेकिन फिर भी कोई उपाय नहीं हुआ। तब वे पप्पु यादव के पास गये, जहां इनको आक्सीजन उपलब्ध कराई गयी । हालाकि इस दरम्यान कई बातें का पता चला, आईये सुनते हैं कि क्या क्या बातें हुईं, फरियादी किस प्रकार अपने दर्द को बयाँ कर रहे हैं और साथ में पप्पु यादव सिस्टम पर सवाल कर रहे हैं