आंखें न्यूज़ 24 के खबर का असर, शौचालय में रह कर गुजर बसर करने वाली दादी और पौती को जाप की मदद ।

आंखें न्यूज़ 24 के खबर का असर, शौचालय में रह कर गुजर बसर करने वाली दादी और पौती को जाप की मदद ।

आंखें न्यूज़ 24 की खबर के बाद गरीबों के मसीहा, जननायक जाप सुप्रीमों पप्पू यादव के निर्देश पर जाप युवा अध्यक्ष राजू दानवीर ने पार्टी के स्थानीय लोगों के साथ नालंदा के करायपरशुराय प्रखण्ड में चिकसौरा थाना के दिरीपर ग्राम निवासी वृद्ध महिला कौशल्या देवी और उनकी 8 वर्षीय पोती धर्मशीला कुमार की मदद की और उन्हें एक साल का सूखा राशन व 10 हजार नकद आर्थिक मदद की। साथ ही बच्ची की पढाई से लेकर विवाह तक खर्च भी जन अधिकार पार्टी ही उठाएगी। 

ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के गृह जिले वृद्ध कौशल्या देवी और उनकी 8 वर्षीय पोती धर्मशीला कुमार शौचालय में रहने को मजबूर हैं। कौशल्या देवी के बहु - बेटे नहीं हैं, ऐसे में दोनों दादी - पोती ही अकेले रहते हैं। पार्टी ने अभी उनकी मदद की और आगे भी मदद करती रहेगी।