दबंगो की दबंगई, अपने जमीन पर ताड़ी बेचने से मना किया तो शुरू कर दिया खूनी खेल..

दबंगो की दबंगई, अपने जमीन पर ताड़ी बेचने से मना किया तो शुरू कर दिया खूनी खेल..

शेखपुरा में  निजी जमीन पर ताड़ी बेचने से मना किया तो विवाद हो गया और देखते ही देखने मारपीट की घटना घटित हो गई. इस मारपीट की घटना में लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. घटना के बाद सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया.  मामला है शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत ससवहना गांव का जहां ताड़ी बेचने के विवाद में एक पक्ष की ओर से भोली राउत और भोला प्रसाद जख्मी हो गए, जबकि दूसरे पक्ष से अनिरुद्ध प्रसाद,  पत्नी शर्मिला देवी और पुत्र कुंदन कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.  घटना के बाद दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराने की बात कही है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए जख्मी भोला प्रसाद ने बताया कि उनकी निजी जमीन पर अवैध पेय पदार्थ ताड़ी का बिक्री किया जा रहा था जिस पर उन्होंने इसका विरोध किया उन्होंने कहा कि विरोध करने पर कुछ लोग उनसे उलझ गए और घेर कर उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया.  बीच-बचाव करने आए उनके मित्र भोली राउत को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया ।