बिहार में झमाझम बारिश के आसार, आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी

बिहार में झमाझम बारिश के आसार, आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी

बिहार में झमाझम बारिश के आसार, आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी

बिहार में पिछले कुछ सप्‍ताह से बारिश नहीं होने के चलते सूखे जैसे हालात पैदा हो गए थे. किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई थीं. उन्‍हें चिंता सताने लगी थी कि बारिश नहीं हुई तो खेतीबारी का काम कैसे आगे बढ़ेगा. दूसरी तरफ, तेज धूप और उमस भरी गर्मी से आम लोग बेहाल थे. भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुरूप 20 जुलाई से बिहार के कई हिस्‍सों में बारिश हुई है. सामान्‍य से तेज हवा के साथ बारिश होने के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. IMD की ओर से जारी ताजा मौसम पूर्वानुमान में बिहार में फिलहाल अच्‍छी बारिश होने की संभावना जताई गई है, बता दें कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रदेश में प्रवेश करने के साथ ही अच्‍छी बारिश रिकॉर्ड की गई थी, लेकिन उसके बाद बारिश की रफ्तार कम हो गई थी. अब मानसून के फिर से रफ्तार पकड़ने की संभावना बढ़ गई है.मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान में 23 जुलाई 2022 तक अच्‍छी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट खासकर खेती-किसानी करने वालों के लिए राहत भरी खबर है. मानूसन के समय में बिहार में धान की खेती व्‍यापक पैमाने पर की जाती है. धान की अधिकांश खेती वर्षा जल पर निर्भर होता है, ऐसे में बरसात के मौसम में अच्‍छी बारिश न होने पर खेतीबारी पर व्‍यापक प्रभाव पड़ता है. बीच में मानसून के कमजोर होने से किसानों की चिंताएं बढ़ गई थीं, लेकिन अब एक बार फिर से दक्षिण-पश्चिम मानसून के जोर पकड़ने की संभावना बढ़ गई है. बिहार में कुल मिलाकर अभी तक औसत से कम बारिश ही रिकॉर्ड की गई है. मानसून के मजबूत रहने से आने वाले समय में इसकी भरपाई संभव हो सकेगी.