कोरोना का कहर दिल्ली और महाराष्ट्र ने बढ़ाई टेंशन

कोरोना का कहर दिल्ली और महाराष्ट्र ने बढ़ाई टेंशन

कोरोना का कहर दिल्ली और महाराष्ट्र ने बढ़ाई टेंशन

कोरोना का कहर एक बार फिर से देखने को मिल रहा है बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 6299 नए केस आए हैं. इस दौरान 53 लोगों को मौत हो गई है. हालांकि बुधवार के मुकाबले गुरुवार को नए केस में ज्यादा इजाफा नहीं हुआ. कल 16047 नए केस आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,25,076 हो गई है. जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 4.58 फीसदी पर है.वही दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 2,146 नए मामले सामने आए और 8 मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 17.83 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में 180 दिन के बाद कोविड-19 के कारण इतने मरीजों की मौत हुई है. इससे पहले 13 फरवरी को दिल्ली में कोविड-19 के कारण 12 मरीजों की मौत हुई थी. महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,847 मामले सामने आए है , और सात मरीजों की मौत हो गई. बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को सामने आए नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,64,336 हो गयी और मृतकों का आंकड़ा 1,48,157 तक पहुंच गया.बुलेटिन में कहा गया है कि महाराष्ट्र में मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत दर्ज की गयी.उधर राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई वहीं 613 नये मामले सामने आये हैं. झालावाड़ और बांसवाड़ा में कोरोना वायरस संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई, जिससे राज्य में अब तक इस घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या 9592 हो गई. बुधवार को राज्य में 613 नये कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाये गये हैं. जिससे राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 12,99,007 हो गई. बुधवार को मिले 613 संक्रमित मरीजों में राजधानी जयपुर में 159, अलवर में 105, उदयपुर में 94, भरतपुर मे 51, अजमेर में 42, जोधपुर में 30, नागौर में 20 नये संक्रमित मरीज शामिल है.