Delhi : दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में लगातार बरस रहे बादल 

Delhi : दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में लगातार बरस रहे बादल 

Delhi : दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में लगातार बरस रहे बादल 

देश के कई राज्यों में बारिश कहर बरपा रही है. दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में लगातार बादल बरस रहे हैं. लोगों को अपने घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर कम हुआ है, लेकिन एनसीआर में हिंडन नदी में पानी बढ़ने से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. इसकी वजह से एनसीआर में सैकड़ों गाड़ियां पानी में डूब गई हैं. इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया है. 

बारिश की वजह से हिंडन नदी उफान पर है, जिससे आसपास के इलाकों में पानी भरने का खतरा बढ़ गया है. इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें खाली स्थान में खड़ी सैकड़ों गाड़ियां पानी में डूबी हुई नजर आ रही हैं. हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से नोएडा इको-टेक क्षेत्र में सैकड़ों वाहन डूबे हैं. इसे लेकर नोएडा बिक्री कार्यकारी दिनेश यादव ने कहा कि यहां करीब 300 गाड़ियां हैं. यह गाड़ियां ओला ड्राइवरों को लीज पर दी जाती थी. हमें जानकारी नहीं थी कि इतना पानी आ जाएगा. यहां गाड़ियां अब पानी उतरने के बाद हटाई जाएंगी. यह वह गाड़ियां हैं, जिनको ओला के ड्राइवरों ने लॉकडाउन के चलते कंपनी को दे दिया था.आपको बता दें कि नोएडा और गाजियाबाद के कुछ हिस्सों में मंगलवार को भी बारिश हुई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान में नोएडा में आज बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई थी. वहीं, देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना नदी के जलस्तर में गिरावट आई है. वर्तमान में जल स्तर 205.45 मीटर दर्ज किया गया. इस बारिश का कहर सिर्फ दिल्ली एनसीआर में नहीं है, बल्कि महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में है.