Mobile Van के द्वारा होगा RTPCR TEST, स्वास्थ्य मन्त्री मंगल पांडेय ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।

Mobile Van के द्वारा होगा RTPCR TEST, स्वास्थ्य मन्त्री मंगल पांडेय ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।

बिहार में  ग्रामीण इलाकों में  अब पांच के जगह दस चलन्त वाहन के जरिये rtpcr test होगा। राज्य सरकार की और से चलाये जा रहे पांच जांच वाहन के अलावा bill  and milinda गेट्स फाऊंडेशन की और बिहार को पांच rtpcr जांच वाहन उपलबध कराई गयी है। जिन्हे गुरुवार को स्वास्थ्य मन्त्री मंगल पांडेय ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। एक वाहन की क्षमता एक हजार टेस्ट की है। चलन्त वाहन चौबीस घन्टे के भीतर टेस्ट की report मोबाइल पर उपलबध करा देगी।